Robot 2.0 Music Release
रजनीकांत और अक्षय कुमार की बहुप्रतिक्षित फिल्म Robot 2.0 का संगीत जल्द ही रिलीज़ होने वाला है। इसके लिए फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी “LYCA Production” ने तारीख की घोसना कर दी है। निर्देशक शंकर की इस फिल्म का संगीत दुबई में 27 अक्टूबर को सभी कलाकारों की मौजूदगी में किया जायेगा। संगीत के सरताज A R Rehman ने इस फिल्म के लिए संगीत दिया है। भारी भरकम बजट से भरपूर यह प्रोजेक्ट 2010 में आयी रोबोट की सीक्वल है। एमी जैक्सन भी इसमें रोबोट की भूमिका में नजर आएँगी।
संगीत का विमोचन दुबई के Burf Park में 6 pm को होगा। 3D में बनी इस फिल्म के बारे में रजनीकांत ने कहा है की – इसमें वो सब कुछ है जो एक बड़े बजट की हॉलीवुड फिल्म में होता है। ROBOT 2.0 अगले साल गणतंत्र दिवस के समय रिलीज़ होगी। वैसे फिल्म को लेकर इतना BUZZ बन गया है की जनवरी तक इंतज़ार करना मुश्किल हो गया है।
To know more news visit www.hindifilmreview.com and our facebook page www.facebook.com/hindifilmreview
2 thoughts on “Rajnikant and Akshay Kumar Starrer 2.0 Music Release date”